Feb 4, 2012

कितना प्यारा सा है तू बिलकुल अपनी माँ सा है तू
हृदयों को स्पंदित करती वो कोमल सी भाषा है तू
तू प्रणय की अल्पना है
या सृजन की कल्पना है
व्योम तल पर श्रांत होकर
अस्त से होते रवि की
भोर की परिकल्पना है
मेरी नश्वरता को झुठलाते नवजीवन की आशा है तू
हृदयों को स्पंदित करती वो कोमल सी भाषा है तू
सूछ्म, कोमल पंखरी से
मृदुल अंगो की चपलता
रक्तिम, सलोने अधर युग्म
की छवि को पूर्ण करती
धवल रश्मि की प्रकटता
कण कण में है व्यापत रचयिता देता यही दिलासा है तू
हृदयों को स्पंदित करती वो कोमल सी भाषा है तू

No comments:

Post a Comment